सुप्रीम कोर्ट के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी पतंजलि को दिया झटका इन दवाओं पर लगाया प्रतिबन्ध

जी.पी.दुबे
97210 711 75

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पतंजलि की दृष्ट आई ड्रॉप सहित इन दवाओं पर लगा वैन

पतंजलि की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं,भ्रामक विज्ञापन देने के आरोप में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आप पतंजलि को उत्तराखंड सरकार ने भी झटका दिया है |
उत्तराखंड के दवा नियंत्रण विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण द्वारा पतंजलि के दिव्य फार्मेसी की 14 दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है |
उत्तराखंड औषधि विभाग के अनुसार जिन दावों पर प्रतिबंध लगा है उनमें swasari gold, swasari vati, दिव्य ब्रोकॉम, swasari प्रवाही, swasari awleh, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रीट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवा अमृत एडवांस, लिवोग्रिट,आई ग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *