Gyan Prakash Dubey

परसरामपुर पुलिस ने 20 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ महिला को किया गिरफ्तार
बस्ती, 16 दिसंबर 2025।
बस्ती जनपद के थाना परसरामपुर क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक महिला को 20 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से शराब बरामद कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना परसरामपुर पुलिस ने 15 दिसंबर 25 को क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक महिला को पकड़ा, जिसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद हुई। इस मामले में थाना परसरामपुर में मुकदमा संख्या 366/2025 के तहत धारा 60(1) उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार महिला की पहचान लक्ष्मी पत्नी परदेशी, निवासी ग्राम बरहपुर पाण्डेय, थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल दीनानाथ, हेड कांस्टेबल संदीप यादव और महिला कांस्टेबल माला वर्मा की टीम शामिल रही। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
NGV PRAKASH NEWS
