अज्ञात लोगों की पिटाई से युवक मौत…

Gyan Prakash Dubey

लाठी-डंडे से पीटकर आटा चक्की मालिक की हत्या, अज्ञात बदमाश फरार

बस्ती, 20 दिसंबर 2025।
जिले के गौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक आटा चक्की मालिक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना गौर के बेलवरिया जंगल के प्रधान पूरवा निवासी धर्मेंद्र वर्मा (40) पुत्र राम अचल वर्मा के साथ हुई, जो रात के समय गांव में स्थित अपनी आटा चक्की पर मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान अज्ञात बदमाश लाठी-डंडों के साथ आटा चक्की पर पहुंचे और धर्मेंद्र वर्मा पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर-शराबा सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन धर्मेंद्र वर्मा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले गए, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि घटना के पीछे आपसी रंजिश समेत अन्य सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किए जाने का दावा किया गया है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *