NGV PRAKASH NEWS

पीएम मोदी के कान में यह चीज देखकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किया, किसी ने इसे नजर से बचने के लिए पहने हैं कहा, किसी ने कहा इनको भी ग्रहो से डर लग रहा है इसलिए पहना है , किसी ने लिखा किसी सुतिया ज्योतिष ने बताया होगा इसलिए पहन लिया, इस तरह के अनेक कमेंट सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे थे |
पीएम मोदी ने से क्यों पहना आइये जानते हैं इसके बारे में..
हाल ही में के दौरे के दौरान एक खास तकनीकी डिवाइस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। स्वागत समारोह और उच्चस्तरीय बैठकों के बीच प्रधानमंत्री के बाएं कान में लगा छोटा सा डिवाइस कैमरों में कैद हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई। कई लोग इसे साधारण ईयरफोन समझ बैठे, लेकिन बाद में सामने आई जानकारी ने इसकी अहमियत साफ कर दी।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री के कान में दिखाई दिया यह डिवाइस कोई सामान्य ईयरफोन नहीं बल्कि एडवांस रियल-टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस है। अंतरराष्ट्रीय और कूटनीतिक बैठकों में इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, जहां अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले नेता आमने-सामने संवाद करते हैं। यह डिवाइस सामने वाले वक्ता की बात को तुरंत सुनकर दूसरी भाषा में अनुवाद कर देता है, जिससे बातचीत में भाषा की बाधा नहीं आती और संवाद अधिक सहज व प्रभावी बनता है।
ओमान की आधिकारिक भाषा अरबी है, जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हिंदी या अंग्रेज़ी में होती है। ऐसे में जब प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात ओमान के उप प्रधानमंत्री सैय्यद शिहाब बिन तारिक अल सईद से हुई, तब इस डिवाइस की भूमिका अहम रही। तकनीक के जरिए दोनों पक्षों के बीच संवाद स्पष्ट और बिना किसी रुकावट के संभव हो सका।
कूटनीतिक स्तर तक सीमित नहीं तकनीक
आज के समय में रियल-टाइम ट्रांसलेशन जैसी तकनीक केवल सरकारों या उच्चस्तरीय बैठकों तक सीमित नहीं रही है। आम उपभोक्ताओं के लिए भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी हैं। उदाहरण के तौर पर के AirPods में भी लाइव ट्रांसलेशन जैसी सुविधा देखने को मिलती है। iPhone में मौजूद ट्रांसलेट ऐप के साथ AirPods का उपयोग कर यूज़र दूसरी भाषा को लगभग रियल-टाइम में समझ सकते हैं।
प्रधानमंत्री के ओमान दौरे के दौरान दिखा यह डिवाइस न केवल आधुनिक तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत संवाद और तकनीक—दोनों के स्तर पर कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
NGV PRAKASH NEWS
