शादी का झाँसा दे सिपाही नें महिला सिपाही के साथ किया दुष्कर्म, अब कर लिया दूसरी शादी… F. I. R दर्ज..

NGV PRAKASH NEWS


शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, महिला सिपाही ने थाने पर तैनात कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज कराया केस

संतकबीरनगर 29 दिसम्बर 25।

दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस का कारनामा..

वर्ष 2022 में बखिरा थाने पर तैनाती के दौरान एक महिला सिपाही के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता 2021 बैच की महिला सिपाही है, जो मूल रूप से चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है। आरोप है कि उसी दौरान गाजीपुर जिले के थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र के बिजहरी गांव का निवासी 2018 बैच का एक कांस्टेबल भी बखिरा थाने पर तैनात था। वहीं दोनों के बीच संपर्क हुआ और कांस्टेबल ने शादी का भरोसा देकर उससे संबंध बनाए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता का कहना है कि उसने अपनी जाति को लेकर पहले ही स्थिति स्पष्ट कर दी थी और यह भी बताया था कि वह अनुसूचित जाति से आती है, जिस पर आरोपी कांस्टेबल ने किसी तरह की आपत्ति न होने की बात कहते हुए शादी का वादा किया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। आरोप है कि आरोपी कांस्टेबल ने निजी रूप से उससे शादी भी की, जिसकी तस्वीरें पीड़िता के मोबाइल फोन में मौजूद थीं। इसके बावजूद वह लगातार टालमटोल करता रहा और शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

पीड़िता के अनुसार आरोपी कांस्टेबल उसे कई बार होटल में ले गया और बखिरा में तैनाती के दौरान उसके कमरे में लगातार आया जाया करता रहा। पीड़िता का कहना है कि शादी की बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ। चार महीने पहले पीड़िता ने आरोपी के पिता को फोन कर पूरी बात बताई थी, जिसके बाद तीन महीने पहले दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और आरोपी ने बातचीत कम कर दी। आरोपी ने यह कहकर दूरी बना ली कि उसके घर में मृत्यु हुई है और उसे परेशान न किया जाए।

24 नवंबर 2025 को पीड़िता को जानकारी मिली कि आरोपी कांस्टेबल उससे छिपकर किसी दूसरी युवती से शादी कर रहा है। उसी दिन वह गाजीपुर स्थित आरोपी के गांव पहुंची, जहां पता चला कि बारात निकल चुकी है। रात करीब दस बजे वह डायल 112 के पुलिसकर्मियों के साथ बारात में पहुंची और शादी रोकने का प्रयास किया। पीड़िता ने मौके पर आरोपी के साथ अपनी तस्वीरें दिखाईं और शादी का झांसा देकर शोषण किए जाने का आरोप लगाया।

आरोप है कि इस दौरान बारातियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की की, उसका मोबाइल गिर गया और उसकी आंखों के सामने जल्दबाजी में दो मिनट के भीतर आरोपी की शादी करवा दी गई। इसके बाद आरोपी और दुल्हन को वहां से रवाना कर दिया गया। पीड़िता का कहना है कि उसे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया और उसकी बात नहीं सुनी गई।

घटना के करीब एक महीने बाद पीड़िता ने शनिवार की देर शाम कोतवाली खलीलाबाद में मेंहदावल थाने पर तैनात आरोपी कांस्टेबल आशु यादव के खिलाफ तहरीर दी।

पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अनुसूचित जाति उत्पीड़न से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

NGV PRAKASH NEWS

👉फोटो.. सांकेतिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *