इस शहर की पहली महिला ऑटो चालक की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत- परिजनों ने लगाया यह सनसनी खेज आरोप……

NGV PRAKASH NEWS


महिला ऑटो चालक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लूट के बाद हत्या का लगाया आरोप
झांसी, 05 जनवरी 2026

उत्तर प्रदेश के झांसी में जिले की पहली महिला ऑटो चालक 40 वर्षीय अनीता चौधरी की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। शव स्टेशन रोड के पास सुकुवां-ढुकुवां कॉलोनी के निकट पड़ा मिला, जबकि उसका ऑटो पलटा हुआ पाया गया। परिजनों ने लूटपाट के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस अभी इसे सड़क दुर्घटना मानकर जांच कर रही है।

परिजनों के अनुसार अनीता चौधरी रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे घर से ऑटो चलाने निकली थी। देर रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि वह लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ी है। मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने उसे मृत पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा स्थित अंबेडकर नगर की रहने वाली थी और झांसी की पहली महिला ऑटो चालक के रूप में जानी जाती थी। परिवार के मुताबिक अनीता ने तमाम सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों के बावजूद ऑटो चलाना शुरू किया था और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी।

मृतका की बहन विनीता चौधरी ने बताया कि घटना वाली रात अनीता रोज की तरह ऑटो लेकर निकली थी। देर रात सूचना मिली कि वह खून से सनी हालत में पड़ी है। मौके पर देखा गया कि उसके सिर में चोट थी, जबकि शरीर पर अन्य कोई गंभीर चोट नहीं थी। इसके अलावा उसका मंगलसूत्र, कान और नाक के गहने, पायल और मोबाइल फोन भी गायब थे। परिजनों का कहना है कि यदि यह दुर्घटना होती तो शरीर पर कई जगह चोट के निशान होते, जिससे आशंका है कि पहले उसकी हत्या की गई और बाद में घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई।

परिजनों ने मांग की है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जाए और मामले की निष्पक्ष जांच हो ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल इसे दुर्घटना मानकर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस के अनुसार परिजनों के आरोपों को भी गंभीरता से लिया गया है और हर पहलू की जांच की जा रही है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *