
Gyan Prakash Dubey
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, ऊंची लपटें देख सहमे ग्रामीण, लाखों का सामान जलकर राख
बस्ती, 05 जनवरी 2026
बस्ती जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से एक घर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से दिखाई दीं, जिससे आसपास के ग्रामीण डर गए। यह हादसा सियरापार गांव निवासी जयेश राम चौधरी के घर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ, जब परिवार के सदस्य सो रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और घर में रखे ज्वलनशील सामान, कपड़े और अन्य वस्तुएं आग की चपेट में आ गईं। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें तेज हो गईं और पूरे घर में धुआं भर गया। जब परिवार को आग लगने की भनक लगी तो अफरातफरी मच गई और लोग शोर मचाते हुए घर से बाहर निकल आए।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर और बालू-मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग को आसपास के अन्य घरों तक फैलने से रोका जा सका और अंततः उसे बुझा दिया गया।
इस हादसे में घर में रखा लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया। राशन का सामान, कपड़े, जरूरी दस्तावेज, बिस्तर और फर्नीचर समेत कीमती घरेलू सामान नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार के अनुसार इस आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
NGV PRAKASH NEWS
