
Gyan Prakash Dubey
हर्रैया में अनियंत्रित एम्बुलेंस कई वाहनों से टकराई, चार लोग घायल
बस्ती 06 जनवरी 2026
हर्रैया थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक एम्बुलेंस के अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकरा जाने से चार लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा महुघाट रोडवेज के पास उस समय हुआ जब बस्ती से दिल्ली जा रही एम्बुलेंस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खड़े लोगों व अन्य वाहनों को अपनी चपेट में लेती चली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस संख्या T1225UP 1251J का चालक शिवप्रसाद शर्मा निवासी बरगदवा थाना कोतवाली बस्ती वाहन लेकर जैसे ही महुघाट रोडवेज के पास पहुंचा, चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट गया और एम्बुलेंस कई वाहनों से टकरा गई। इस दौरान वाहन संख्या UP 51 BC 1205 पर सवार बद्रीनाथ वर्मा घायल हो गए, जबकि सड़क किनारे खड़े हिमांशु, शिवचंद और रामशंकर भी इसकी चपेट में आ गए।
घायलों में हिमांशु हरदिया निवासी है, शिवचंद जगदीशपुर थाना कप्तानगंज का निवासी है और रामशंकर हरदिया का रहने वाला है। सूचना मिलते ही हर्रैया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद शिवचंद की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है | मामले में अन्य विधिक आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS
