NGV PRAKASH NEWS


रेल लाइन किनारे प्रेमिका के साथ जा रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत, युवती मौके से फरार, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दबौली इलाके में रविवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब कानपुर-झांसी रेल लाइन के किनारे-किनारे प्रेमिका के साथ जा रहा एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद युवक के साथ मौजूद युवती सहमी हुई हालत में मौके से फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से दो मोबाइल फोन, ईयरबैंड और चप्पलें बरामद हुईं।
मृतक की पहचान सोमवार सुबह मोबाइल फोन के जरिए 22 वर्षीय सूरज पांडेय के रूप में हुई। वह मूल रूप से सीतापुर जिले के तंबौर क्षेत्र के काशीपुर मल्लापुर गांव का रहने वाला था और दादानगर स्थित सूर्या नमकीन फैक्टरी में पैकिंग का काम करता था। सूरज परिवार का इकलौता बेटा था। उसके परिवार में पत्नी कृष्णावती और एक बेटी रोशनी है। फैक्टरी के सुपरवाइजर के मुताबिक सूरज पिछले करीब पांच वर्षों से फैक्टरी में काम कर रहा था। दो महीने पहले फैक्टरी में कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती काम करने आई थी, जिससे सूरज की नजदीकियां बढ़ीं।
रविवार को फैक्टरी बंद होने के कारण सूरज काम पर नहीं गया था। सोमवार सुबह जब वह 11 बजे तक फैक्टरी नहीं पहुंचा तो फैक्टरी स्टाफ ने उसे फोन किया, जिसे रतनलाल नगर चौकी प्रभारी ने उठाया और सूरज के दबौली इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे मृत मिलने की सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से बरामद दोनों मोबाइल फोन में से एक सूरज का और दूसरा युवती का था। युवती से संपर्क होने पर उसने बताया कि रविवार शाम करीब छह बजे वह कपड़े खरीदने के लिए दबौली जा रही थी। इसी दौरान सूरज ने उसे करीब 15 बार फोन किया था, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद सूरज खुद दबौली वेस्ट अंडरपास के पास उससे मिलने पहुंच गया। युवती के अनुसार उसने सूरज को बताया कि वह कपड़े खरीदने जा रही है, जिस पर सूरज भी उसके साथ चलने को तैयार हो गया।
युवती का कहना है कि फैक्टरी का कोई कर्मी देख न ले, इसलिए दोनों रेलवे लाइन के किनारे-किनारे पैदल चलने लगे। इसी दौरान सूरज ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती को भी मामूली चोटें आईं, लेकिन वह डर के कारण मौके से भाग गई।
इधर, मृतक के ममेरे भाई सत्यम पांडेय, मामा संतोष कुमार पांडेय और चचेरे भाई अंकित पांडेय ने युवती पर सूरज की हत्या कराने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि यह सिर्फ हादसा नहीं बल्कि एक साजिश भी हो सकती है, जिसकी गहन जांच जरूरी है।
गोविंदनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS
