NGV PRAKASH NEWS


पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, दोस्त की तलाश में जुटी पुलिस
सोनीपत, 08 जनवरी 2026।
हरियाणा के सोनीपत में कामी रोड इलाके में चौकीदार की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि पत्नी ने अपने पति के दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
मृतक की पहचान गांव ककाना निवासी रामकिशन के रूप में हुई है, जो पिछले करीब एक साल से कामी रोड स्थित एक निजी गार्डन में चौकीदार के तौर पर काम कर रहा था और परिवार के साथ वहीं रह रहा था। बीते दिनों उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूछताछ में पत्नी सरिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति के दोस्त सतपाल के साथ उसके संबंध थे और दोनों ने मिलकर रामकिशन को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त सतपाल रामकिशन की छाती पर बैठा था, जबकि सरिता ने उसका प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या की। आरोपी महिला का कहना है कि उसका पति उसे लगातार परेशान करता था, इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।
जांच में यह भी सामने आया है कि रामकिशन के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे और उसकी पहचान सतपाल से जेल में हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद सतपाल भी उसी गार्डन में रहने लगा था और बीते दो महीनों से उसके और सरिता के बीच संबंध थे।
सिविल लाइन थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सतपाल की तलाश में छापेमारी की जा रही है। आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है, ताकि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा सके। सतपाल की गिरफ्तारी के बाद इस साजिश से जुड़े और भी तथ्य सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS

