अपराध नियंत्रण अभियान में 33 वांछित और वारंटी गिरफ्तार, नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने का आरोपी भी पकड़ा गया…….

Gyan Prakash Dubey

अपराध नियंत्रण अभियान में 33 वांछित और वारंटी गिरफ्तार, नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने का आरोपी भी पकड़ा गया

बस्ती, 09 जनवरी 2026 —
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत जनपद बस्ती के सभी थानों की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 33 वांछित और वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय भेजा गया।

पुलिस के अनुसार हरैया थाने से 2, मुण्डेरवा से 3, पुरानी बस्ती से 3, रुधौली से 3, सोनहा से 5, वाल्टरगंज से 1, दुबौलिया से 3, लालगंज से 3, कप्तानगंज से 3, परसरामपुर से 1, कोतवाली से 4 और नगर थाने से 2 वारंटी और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।

इसी अभियान के तहत थाना लालगंज पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसला कर भगाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी जियाउद्दीन उर्फ सलमान पुत्र जग्गा, निवासी केटवाना, पोस्ट सोनवा, थाना साकारन, जिला सीतापुर, उम्र लगभग 22 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी को 09 जनवरी की सुबह करीब 7:25 बजे महसो राजमहल के पीछे से हिरासत में लिया गया। उसके खिलाफ थाना लालगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 005/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में कार्रवाई की जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने किया, जिसमें उप निरीक्षक अनस अख्तर, हेड कांस्टेबल मिथिलेश मिश्र और कांस्टेबल सतीश कुशवाहा शामिल रहे।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *