पद्ध विभूषण जानकीदेवी बजाज की 133वीं जयंती पर बजाज इकाइयों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित…….

NGV PRAKASH NEWS

जानकीदेवी बजाज की 133वीं जयंती पर बजाज इकाइयों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

बस्ती रुधौली, 09 जनवरी 2026 —
देश की स्वतंत्रता, सामाजिक पुनर्जागरण और नैतिक मूल्यों की मजबूत आधारशिला रखने वाली पद्म विभूषण जानकीदेवी बजाज की 133वीं जयंती के अवसर पर बजाज समूह की औद्योगिक इकाइयों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। बजाज शुगर फैक्ट्री रुधौली में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया गया और उनके जीवन को भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने जानकीदेवी बजाज को सादगी, साहस और निःस्वार्थ राष्ट्रसेवा की जीवंत प्रतिमूर्ति बताया। उन्होंने कहा कि उनका जीवन गांधीवादी मूल्यों, अनुशासन और करुणा से ओतप्रोत था और उन्होंने स्वदेशी, खादी और सादे जीवन को अपनाकर स्वयं को नारी सशक्तिकरण, ग्रामीण उत्थान और समाजसेवा के लिए समर्पित कर दिया। उनके आदर्श आज भी बजाज समूह के ‘राष्ट्र निर्माण’ के दर्शन को दिशा देते हैं।

कंपनी के संरक्षक शिशिर बजाज ने जारी संदेश में कहा कि जानकीदेवी बजाज की नैतिक दृढ़ता और सेवा भावना आज भी संगठन के कार्यसंस्कृति की प्रेरणा है। उन्होंने महिला शिक्षा, सामाजिक समानता, पशु कल्याण और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया और भूदान आंदोलन से भी सक्रिय रूप से जुड़ी रहीं। वे अखिल भारतीय गोसेवा संघ की अध्यक्ष भी रहीं।

जानकीदेवी बजाज का जन्म 7 जनवरी 1893 को मध्य प्रदेश के जावरा में हुआ था। स्वतंत्रता संग्राम में उनकी सक्रिय भूमिका रही और उनके सामाजिक योगदान को देखते हुए वर्ष 1956 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उनकी आत्मकथा “मेरी जीवन यात्रा” उनके सादे, अनुशासित और मूल्य-आधारित जीवन का दस्तावेज मानी जाती है।

जयंती के अवसर पर सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने गन्ना केंद्र करहलीबहादुरपुर, बहादुरपुर, कुशौरा और गौशापुर में किसानों को अंगवस्त्र और मिठाई वितरित की। उन्होंने कहा कि बजाज समूह समाज और देश की सेवा के लिए निरंतर सक्रिय रूप से कार्य करता रहा है। इस अवसर पर मदन मोहन पांडे, लक्ष्मी उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में किसान और कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *