

Gyan Prakash Dubey-NGV PRAKASH NEWS
बस्ती में पुलिस मुठभेड़ के बाद सोखा के हत्या में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार
बस्ती, 11 जनवरी 2026 —
जनपद बस्ती के थाना दुबौलिया क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना दुबौलिया, थाना कलवारी और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस मुठभेड़ के बाद हत्या में वांछित दो अभियुक्तों लवकुश उर्फ लालचन्द और सजरे आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान एक अभियुक्त भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत तथा क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी की मौजूदगी में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह मामला थाना दुबौलिया के मु0अ0सं0 233/2025 धारा 103(1) बीएनएस से जुड़ा है, जिसमें 26 दिसंबर 2025 को ग्राम बेमहरी टोला खून्नीपुरवा में 58 वर्षीय रामजीत उर्फ घरभरन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि अभियुक्त लवकुश उर्फ लालचन्द की बड़ी बहन का झाड़-फूंक मृतक रामजीत से कराया जाता था | झाड़ फूंक के दौरान मृतक सोखा रामजीत ने उसके प्रति गलत नीयत दिखाई और अश्लील हरकत किया।
इसी कारण लवकुश ने पहले अपनी बहन की शादी कर दी, लेकिन बाद में उसकी छोटी बहन के साथ भी मृतक द्वारा उसी तरह की अश्लील हरकतें शुरू हो गईं।
इससे नाराज होकर लवकुश ने विवेक चौधरी, सजरे आलम और अरुण कुमार से संपर्क कर एक लाख रुपये की सुपारी तय की और हत्या की साजिश रची। योजना के अनुसार 26 दिसंबर 25 की शाम सभी आरोपी मृतक के घर पहुंचे, पहले रेकी की और फिर देर रात सुनसान होने पर दोबारा पहुंचे। लवकुश ने मृतक रामजीत की पहचान की और इशारा किया, जिसके बाद सजरे आलम ने तमंचे से मृतक के चेहरे पर गोली मार दी और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक अवैध .32 बोर तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक और 2280 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन में बताया कि संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों का पता लगाया और मुठभेड़ के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना दुबौलिया, थाना कलवारी और स्वाट टीम के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
NGV PRAKASH NEWS
