एनकाउंटर करने वाली महिला दरोगा अब एसीबी के गिरफ्त में…….

NGV PRAKASH NEWS

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट महिला दरोगा का ‘रिश्वत कांड’: 45 हजार लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, कंधे पर बदमाश ढोने वाली भुवनेश्वरी अब ACB की गिरफ्त में

गाजियाबाद | 14 जनवरी 2026
कल तक जिस महिला दरोगा की बहादुरी के किस्से गाजियाबाद की पुलिस गलियारों में गूंजते थे, आज वही भ्रष्टाचार के आरोपों में सलाखों के पीछे पहुँच गई हैं। साहिबाबाद थाने की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर (SI) भुवनेश्वरी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACB) की टीम ने 45,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
दहेज के मामले में मांगी थी ‘रकम’
जानकारी के अनुसार, दरोगा भुवनेश्वरी दहेज से जुड़े एक मुकदमे की जांच कर रही थीं। आरोप है कि केस में कार्रवाई करने और पक्ष में रिपोर्ट लगाने के नाम पर उन्होंने पीड़ित पक्ष से रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को दी गई, जिसके बाद जाल बिछाया गया। बुधवार को जैसे ही दरोगा ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, ACB की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
हाई वोल्टेज ड्रामा: दुपट्टे से ढका चेहरा, धक्का देकर गाड़ी में बैठाया
गिरफ्तारी के दौरान मौके पर भारी गहमागहमी देखने को मिली। जब ACB की टीम उन्हें ले जाने लगी, तो शर्मिंदगी से बचने के लिए दरोगा ने अपने दुपट्टे से चेहरा ढक लिया। शुरुआत में उन्होंने टीम के साथ आनाकानी की, जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें धक्का देकर सरकारी गाड़ी में बैठाया।
चर्चा में रहा है ‘एनकाउंटर’ का इतिहास
भुवनेश्वरी कोई साधारण पुलिसकर्मी नहीं बल्कि जिले की चर्चित दरोगा रही हैं। 23 सितंबर 2025 को उन्होंने एक शातिर बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार किया था। उस वक्त उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जिसमें वे बदमाश को कंधे पर लादकर ले जाती दिखी थीं।

  • सम्मान से अपमान तक: इस साहसी कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने उन्हें सम्मानित भी किया था।
  • गिरा साख का ग्राफ: चंद महीनों पहले ‘शेरनी’ की उपाधि पाने वाली महिला दरोगा का भ्रष्टाचार में फंसना पुलिस विभाग की छवि पर गहरा दाग लगा गया है।

“कानून सबके लिए बराबर है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है।” – ACB टीम के वरिष्ठ अधिकारी

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *