साइबर ठगों ने इसका झांसा देकर किसान के खाते से निकाले 1लाख 51हजार…….

Gyan Prakash Dubey

बस्ती में किसान के खाते से 1.51 लाख रुपये निकाले गए

बस्ती, 16 जनवरी 2026 —

पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार साइबर ठगी के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है | जगह-जगह साइबर ठगी के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,उसके बाद भी साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं |
ऐसे ही एक मामले में नगर थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने डिलीवरी से जुड़ी जानकारी का सहारा लेकर एक किसान के बैंक खाते से 1 लाख 51 हजार 800 रुपये निकाल लिए। ठगों ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर ग्रामीण को भरोसे में लिया और एटीएम से संबंधित गोपनीय जानकारी हासिल कर ली।

नगर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी दुर्गेश कुमार मौर्य ने पुलिस को बताया कि 25 नवंबर 2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। फोन करने वाले ने उनकी पत्नी की डिलीवरी के संबंध में जानकारी मांगी और भरोसा दिलाने के लिए बातचीत के दौरान गांव की आशा बहू को भी कॉन्फ्रेंस कॉल पर जोड़ लिया गया था |

आशा बहू की मौजूदगी के कारण दुर्गेश को लगा कि कॉल किसी सरकारी विभाग से की जा रही है। इसी विश्वास में आकर उन्होंने कॉल करने वाले के कहने पर अपने एटीएम कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी साझा कर दी। जानकारी देने के कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर खाते से रुपये कटने के लगातार मैसेज आने लगे।

खाते से पैसे निकलने की सूचना मिलते ही दुर्गेश घबरा गए और तुरंत बैंक पहुंचे। बैंक में जांच के बाद पता चला कि उनके खाते से कुल 1 लाख 51 हजार 800 रुपये की निकासी की जा चुकी थी।

पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत साइबर क्राइम नगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजैक्शन और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर साइबर ठगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *