NGV PRAKASH NEWS

मिर्जापुर के जिम में कथित धर्मांतरण नेटवर्क, यूपी पुलिस का सिपाही गिरफ्तार, शागिर्द मुठभेड़ में पकड़ा गया
मिर्जापुर, 22 जनवरी 2026.
मिर्जापुर में एक जिम के जरिए कथित तौर पर चल रहे धर्मांतरण के नेटवर्क में यूपी पुलिस के एक सिपाही की संलिप्तता सामने आई है। मामले में पुलिस ने सिपाही इरशाद खां को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आयरन फायर जिम का संचालन उसकी निगरानी में होता था, जबकि कागजों में जिम का मालिक उसका शागिर्द फरीद अहमद था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी फरीद अहमद को गुरुवार सुबह खड़ंजा फाल क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में फरीद के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तार सिपाही इरशाद खां वर्तमान में माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर जीआरपी में तैनात था। वह मूल रूप से गाजीपुर जिले के गहमर का निवासी है और पिछले कई वर्षों से मिर्जापुर में रहकर जिम संचालन से जुड़ा हुआ था। हालांकि दस्तावेजों में जिम का संचालन फरीद अहमद के नाम पर दर्ज था, जो वहां ट्रेनर के रूप में भी काम करता था।
पुलिस का कहना है कि इरशाद खां ड्यूटी समाप्त होने के बाद नियमित रूप से जिम पहुंचता था। उसका परिवार मिर्जापुर में ही रह रहा है। एक वर्ष पहले उसकी तैनाती माधोसिंह स्टेशन जीआरपी में हुई थी, इससे पहले वह मिर्जापुर में विभिन्न थानों में न्यायालय ड्यूटी पर तैनात रहा है।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी फरीद अहमद जिम में आने वाली युवतियों से दोस्ती कर उन्हें प्रेम जाल में फंसाता था। इसके बाद वह कथित रूप से वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता और उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालता था। पुलिस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और गतिविधियों की भी गहन जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले को लेकर जिले में चर्चाओं का दौर जारी है और जांच के आधार पर आगे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS
