NGV PRAKASH NEWS

शक-ए-इश्क बना खून का खेल: ऑफिस बुलाकर गर्लफ्रेंड का गला रेता, सिर-पैर काटकर स्कूटी पर ढोता रहा कातिल
आगरा, 26 जनवरी 2026.
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के पार्वती विहार इलाके में एक युवक ने प्रेम संबंध के शक में अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने युवती को ऑफिस बुलाया, जहां पहले उसका गला रेता गया, फिर सिर और पैर अलग कर शव को बोरे में भर दिया गया। हत्या के बाद आरोपी शव को उसी युवती की स्कूटी पर लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा और ठिकाने लगाने की कोशिश करता रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 23 जनवरी की है। मृतका की पहचान पार्वती विहार, टेढ़ी बगिया निवासी मिंकी शर्मा (25) के रूप में हुई है, जो संजय प्लेस स्थित मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल पर एक प्राइवेट कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। 23 जनवरी की दोपहर करीब दो बजे मिंकी घर से यह कहकर निकली थी कि वह भाई की शादी का कार्ड कूरियर करने जा रही है, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। फोन बंद होने पर परिजन परेशान हो गए और ट्रांस यमुना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
24 जनवरी की रात करीब एक बजे थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित जवाहर पुल पर एक बोरा पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरा खोला तो उसके भीतर युवती का सिर कटा शव मिला। शव की हालत बेहद भयावह थी। पुलिस ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और युवती की पहचान के प्रयास तेज किए।
जांच के दौरान पुलिस ने शहर और हाईवे पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक युवक स्कूटी पर बोरे में शव ले जाता हुआ साफ नजर आया। स्कूटी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और महज 12 से 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। आरोपी की पहचान ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी विनय राजपूत के रूप में हुई, जो मृतका की ही कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर था।
पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका और मिंकी का प्रेम संबंध था | दोनों शादी की बात भी कर चुके थे। लेकिन, पिछले छह महीनों से उसे शक था कि मिंकी किसी अन्य युवक से भी बात करती है और उससे मिलने जाती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। 23 जनवरी को विनय ने मिंकी को ऑफिस बुलाया, जहां कहासुनी के बाद उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गला रेत दिया। हत्या के बाद उसने शव के सिर और पैर काट दिए और उसे प्लास्टिक के बोरे में पैक कर टेप से सील कर दिया।
आरोपी ने शव को मिंकी की ही स्कूटी पर लादकर जवाहर पुल तक ले जाने की कोशिश की। उसकी योजना यमुना में शव फेंकने की थी, लेकिन बोरा भारी होने और लोगों की आवाजाही बढ़ने पर वह घबरा गया और उसने शव को वहीं फेंक दिया, जबकि कटा हुआ सिर, मोबाइल, कपड़े और बैग झरना नाले में फेंककर फरार हो गया।
यही नहीं हत्या के बाद खुद को निर्दोष दिखाने के लिए आरोपी परिजनों के साथ थाने भी गया और युवती की तलाश का नाटक करता रहा।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका का सिर अभी बरामद नहीं हुआ है, जिसकी तलाश जारी है। हत्या के पीछे प्रेम संबंध और शक की पुष्टि हुई है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS
