आज शाम बनारस में प्रधानमंत्री मोदी के मेगा रोड शो में उमड़ा जन सैलाब

जी.पी.दुबे
97210 71175

°पी यम मोदी के मेगा रोड शो में उमड़ा जन सैलाब* लगे हर हर मोदी घर-घर मोदी, अबकी बार 400 पार तथा मोदी जिंदाबाद के नारे

बनारस 13 मई 24.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में कल 14 मई को नामांकन करने के पहले आज एक रोड शो किया |
रोड शो करने के पहले उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया |
लगभग 6 किलोमीटर लंबे रोड शो में उनके स्वागत के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा |
प्रधानमंत्री मोदी ने भगवा कलर का कुर्ता और उसके ऊपर सफेद सदरी पहन कर विशेष रूप से खुले गाड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सवार थे |
प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में भी अपने नामांकन के पहले रोड शो किया था लेकिन इस बार 2014 और 2019 के रोड शो के मुकाबले ज्यादा भीड़ दिख रही थी |
करीब 6 किलोमीटर लंबे रोड शो में शहनाई की गूँज,मंत्रोचार और ढोलक की थाप के बीच पुरी यात्रा काशी के संस्कृत के बीच रसी वसी नजर आई |
हाथ में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल लिए हुए मोदी सबका अभिवादन करते नजर आए |
इस डोना दौरान हर हर मोदी घर घर मोदी और अबकी बार 400 पार का नारा भी गूँज रहा था |

रोड मदन मोहन मालवीय गेट से संत रविदास गेट, अस्सी, शिवाला,सोनारपुर,गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक जाने के बाद मोदी बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर मैदागिन चौराहा, कबीर चौरा, लहुराबीर,तेलिया बाग, लकड़ मंडी,कैंट, लहरतारा, मडुआडीह, होते हुए रात्र विश्राम के लिए प्रधानमंत्री मोदी बी एल डब्लू गेस्ट हाउस गये |
मोदी के रोड शो में 5 हजार महिलाएं आगे चलती हुई नजर आई |
मोदी के स्वागत में संत समाज के साथ किन्नर समाज के लोग भी पहुंचे |
यहां बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी ने मोदी को तीसरी बार बनारस से उम्मीदवार चुना है |
पूरे रोड शो के दौरान मोदी पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने उनका स्वागत किया |
बच्चे बूढ़े और नौजवान सहित महिलाओं ने भी मोदी के रोड शो में हिस्सा लिया क्यों उनका स्वागत करते नजर आए |
रोड शो के रास्ते में किन्नर समाज के महामंडलेश्वर संत कौशल्या नंद गिरी ने अपने शिष्यों के साथ प्रधानमंत्री मोदी पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा किया |
संत गिरि ने कहा कि किसी भी सरकार ने किन्नर समाज के लिए कुछ नहीं किया परंतु मोदी ने सर्व समाज के साथ किन्नर समाज को भी सभी सुविधाओं का लाभ दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *