
जी पी दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
दो ऐसे अग्निकांड जिनकी कहानी सुनकर रूह भी काप उठती है
देश में दो ऐसे अग्निकांड हुए हैं जिनके बारे में जान कर रूह भी कब उठती है |
👉23 दिसंबर 1995 में हरियाणा राज्य के डबवाली के स्कूल में शार्ट सर्किट से लगी आग में स्कूली बच्चों समेत 442 लोक काल के गाल में समा गए थे |
इस हादसे में वहां के तत्कालीन डीएसपी अनिल राव की बेटी भी मौत के मुंह में चली गई थी |
हादसे के समय स्कूल में साल का जश्न मनाया जा रहा था इस दौरान पंडाल के गेट पर शार्ट सर्किट से लगी आग ने पूरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया तथा जनरेटर में तेल होने से आग और ज्यादा भड़क गई | ऊपर ट्रिपल बिछाया गया था जिसमें लगी आग और ज्यादा भड़क गई और देखते देखते लाशों का ढेर बिछ गया |
उसे समय जितनी मौतें हुई थी उनके लिए शमशान भी कम पड़ गया था |
442 लोगों में से 136 महिलाएं तथा 258 बच्चे शामिल थे |
यह अब तक का देश का सबसे भीषण अग्निकांड माना जाता है |
👉25 मई 24 को गुजरात के राजकोट में जब एक पॉपुलर गेम जोन में भीषण आग लग गई और 27 लोगों की मौत हो गई तथा कुछ अन्य की स्थिति नाजुक है |
राजकोट के ए सी पी विनायक पटेल ने बताया कि मृतकों में 12 साल से कम उम्र के काम से कम कर बच्चे शामिल हैं |
शनिवार और गर्मी की छुट्टी के चलते अनेक अभिभावक अपने बच्चों को लेकर गेमिंग जोन में गए थे |
मिली जानकारी के मुताबिक शाम लगभग 4:30 पर खबर आई की राजकोट के एक पॉपुलर गेम जोन में भीषण आग लग गई है आनंद थाना में पहुंचे दमकल गर्मियों ने 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद 7:30 पर आग पर काबू पाया तब तक 27 लोगों की मृत्यु हो चुकी थी |
मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद डीजल से भरे रखें टैंक तथा को रेसिंग के लिए राखी पेट्रोल डब्बो की वजह से आज बहुत तेजी से फैल गई | और कुछ ही देर में गेम का लुक उठाने पहुंचे लोगों के बीच चीख पुकार और लाशों का ढेर बिछ गया |
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
ज्ञान प्रकाश दुबे
एडिटर इन चीफ
97210 711 75
