महिला अधिकारी की पिटाई मामले पर अंततः सी.ओ. बस्ती सदर के ऊपर गिर ही गई गाज

जी. पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

आशनाई मामले में सी ओ बस्ती सदर के ऊपर अंततः गिर ही गयी गाज

बस्ती 11 जून 2024

बस्ती के बहुचर्चित क्षेत्राधिकारी सदर और उनके परिवार की ओर से राजस्थान की महिला स्वास्थ्य ऑफिसर की पिटाई करने के मामले में क्षेत्राधिकारी सदर विनय चौहान पर विभागीय गाज गिर ही गई।
विनय चौहान को डी जी पी ऑफिस लखनऊ अटैच कर दिया गया है। इनके स्थान पर वाराणसी रेलवे में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात कुंवर प्रभात सिंह को बस्ती भेजा गया है।
प्रकरण को लेकर शनिवार को एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने विनय कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी सदर के पद से हटाकर पुलिस पुलिस लाइन बस्ती में सम्बद्ध कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी के खिलाफ डीओ लेटर लिखकर उनका अन्यत्र तबादला किए जाने का अनुरोध पुलिस उच्चाधिकारियों से किया था। जिसके आधार पर डीजीपी मुख्यालय के एडीजी प्रशासन जीएसओ एन. रविन्दर के आदेश पर रविवार को सीओ विनय सिंह चौहान को लखनऊ डीजीपी मुख्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।
पूरे प्रकरण की जांच आईजी बस्ती आर.के. भारद्वाज के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रांची सिंह कर रही हैं |
इस मामले में अभी महिला अधिकारी का बयान दर्ज नहीं हुआ है। महिला अधिकारी के बयान के बाद सी ओ विनय कुमार सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि महिला अधिकारी की तहरीर पर जो मुकदमा दर्ज हुआ है, उसमें सीओ की पत्नी व बेटी का भी नाम है | बेटी गोरखपुर में तैनात बैंक अधिकारी बताई जा रही है |
आरोप है कि सीओ उनकी पत्नी व बेटी ने सरकारी कमरे में जूतों से महिला अधिकारी को पीटा था l
हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते है उच्चाधिकारियों की नजर भी इस मामले पर है |
पीड़ित महिला ऑफिसर दलित है, जिसके चलते सीओ सिटी व उनके परिवार पर मारपीट के अलावा एससी-एसटी का भी मुकदमा दर्ज है।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक गोपाल चौधरी ने बताया कि सीओ सदर विनय चौहान को डीजीपी कार्यालय अटैच कर दिया गया है |मामले की जाँच सिद्धार्थनगर की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह कर रही हैं l

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें…

ज्ञान प्रकाश दुबे एडिटर इनचीफ…. 97210 711 75

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *