राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी,ई केवाईसी प्रक्रिया पर अगले आदेश तक लगी रोक

जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी- ई केवाईसी प्रक्रिया पर अगले आदेश तक सरकार ने लगाई रोक

सरकार ने राशन कार्ड धारकों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए ई केवाईसी पर रोक लगा दी है |
इसके पहले सरकार ने राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी के जरिए कार्ड में सम्मिलित सभी नाम सत्यापन करवाने हेतु खाद्यान्न मित्र को के पास जाकर ऐप्स मशीन के द्वारा ई केवाईसी करवाना था |
सरकार की ई केवाईसी करवाने के आदेश के बाद राशन वितरण को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था जिससे वह खाद्यान्न वितरण नहीं कर पा रहे थे | निर्धारित तिथि तक खाद्यान्न मित्र को द्वारा 50% खाद्यान्न का वितरण भी नहीं हो पाया था |
इसलिए सरकार ने अगले आदेश ई केवाईसी के प्रक्रिया पर रोक लगा दी है |
विभागीय अधिकारियों की माने तो ई केवाईसी प्रक्रिया अब ऑनलाइन करवाने की तैयारी चल रही है, जिसमें कार्ड धारक अपना ई केवाईसी सीएससी से भी करवा सकेंगे | इस राशन वितरकों को खाद्यान्न वितरण में कोई परेशानी भी नहीं होगी |

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें…

जी. पी.दुबे 97210 711 75

3 thoughts on “राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी,ई केवाईसी प्रक्रिया पर अगले आदेश तक लगी रोक

  1. I’m extremely inspired along with your writing skills and also with the layout to your blog. Is that this a paid topic or did you customize it yourself? Either way keep up the nice high quality writing, it is uncommon to peer a nice blog like this one these days!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *