
*NGV PRAKASH NEWS*
*मां के साथ शौच के लिए लिए गयी अनुसूचित जाति के किशोरी के साथ दो समुदाय विशेष के युवको ने जबरन किया गैंगरेप*
👉खून से लथपथ छात्रा को कराया गया भर्ती……
👉किशोरी के साथ हो रहे गैंगरेप का मां के विरोध करने पर युवको ने मां की पिटाई…..
👉 शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणो ने एक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले दूसरा फरार
👉गैंगरेप पीड़िता किशोरी छात्रा को जिला महिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती….
👉घटनास्थल पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की….
गोंडा 20 जुलाई 24.
जिले मे पुलिस का खौफ खत्म होते दिखाई पड रहा है, महिला अपराधो पर भी पुलिस अंकुश लगाने मे विफल दिखाई पड रही है।
ताजा घटना में 19 जुलाई 24 दिन शुक्रवार को मां के साथ शौच के लिए गयी 15 वर्षीय छात्रा को गांव के ही दो युवक मुंह दबाकर गन्ने के खेत मे उठा ले गये व बारी-बारी से गैंगरेप किया।
मां के विरोध करने पर मार कर घायल कर दिया | चीख पुकार करने पर जुटे परिजनो वह गांव वालों ने एक आरोपी को दबोच लिया |
खून से लथपथ किशोरी को जिला महिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। वही घायल मां का बभनजोत सीएससी मे इलाज चल रहा है।
पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता के पिता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर फरार आरोपी की तलाश मे जुट गयी । घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की है।
बताते चलें कि खोडारे थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात्रि लगभग नौ बजे एक 15 वर्षीय नाबालिग अनुसूचित जाति की किशोरी अपने मां के साथ गांव के पश्चिम शौच के लिए गयी थी ।
मां आगे और किशोरी पीछे चल रही थी, इसी बीच गांव के ही दो युवक पीछे से चुपके से पहुंच कर किशोरी का मुँह दबाकर गन्ने के खेत में उठा ले गये और जबरन उसके साथ दोनो दुष्कर्म करने लगे।
मां कुछ दूर आगे निकल गई और जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो किशोरी पीछे नही दिखाई पडने पर जोर-जोर उसका नाम लेकर पुकारने लगी।
तभी उसे गन्ने के खेत से सिसकने की आवाज सुनाई पड़ी और वह जब दौड़ कर वहां पहुंची तो देखा कि उसके साथ गांव के ही दो लोग दुष्कर्म कर रहे थे ।
वह un2 युवको से भिड गयी और शोर मचाने लगी।
युवकों द्वारा महिला को हाथ व पैर से मर जाना लगा जिससे वहजिसके गिर पडी।
चीख पुकार सुनकर परिजन और गांव वाले भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने सदाब नामक एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार होन मे सफल रहा है।
खून से लथपथ किशोरी व उसकी मां को जुटे ग्रामीणो ने उठाकर गन्ने के खेत से बाहर लाकर डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल पुलिस को पकडे आरोपी को सौप दिया।
उसके उपरांत डायल पुलिस ne किशोरी व घायल मां को सीएससी बभनजोत लाये।
इस बीच खोडारे थाना प्रभारी भी पुलिस टीम के साथ हास्पिटल पहुंच गये। किशोरी की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक इलाज के उपरांत महिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जबकि मां का इलाज सीएससी पर ही चल रहा है।
शनिवार सुबह घटना स्थल गन्ने के खेत मे पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया है नये कानून बीएनएस के तहत 70,65,(1),115,352,5g,3(2)(v) के तहत पीड़िता छात्रा के पिता के तहरीर पर गांव के सदाब व तौफीक के ऊपर मुकदमा दर्ज कर सदाब को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया है की एक 15 वर्षीय किशोरी छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना मे शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है दूसरे की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गयी है।किशोरी को इलाज के लिए जिला मुख्यालय पर भर्ती कराया गया है।
👉👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
जी.पी. दुबे ~97210 711 75


