
NGV PRAKASH NEWS
मोहित अपहरण कांड में तीन और हुए गिरफ्तार- अभी तक 10 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
👉 पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह की मेहनत ला रही है रंग…
बस्ती 21 जुलाई 24.
मोहित यादव अपहरण कांड में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे, स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर तिवारी, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद तथा सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षित शशिकांत तथा तीन द्वारा तीन और अभियुक्त प्रतीक मिश्रा पुत्र रवि प्रकाश मिश्रा 24 वर्ष निवासी निपानिया थाना कोतवाली बस्ती, विवेक पाल पुत्र अशोक पाल 27 वर्ष निवासी कटोधा थाना लालगंज बस्ती तथा आशुतोष पाठक पुत्र द्वारका पाठक 24 वर्ष निवासी हवेली खास बड़ेवन बस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेजा |
अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन UP51 AZ 2658 भी बरामद हुआ |
12 जुलाई को हुए मोहित अपहरण कांड में अब तक 10 अभिक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है |
अभीयुक्तों के अनुसार लाश को ठिकाने लगाने ले गए प्रिंस, रेहान और अभिषेक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
9721071175



