सोशल मीडिया पर महिला को दोस्ती करना पड़ा महंगा

जी.पी. दुबे
97210 71175
NGV PRAKASH NEWS

फेसबुक पर दोस्ती करना महिला को पड़ा भारी

कानपुर.
कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी एक तलाकशुदा महिला को फेसबुक पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया|

महिला का फेसबुक पर मैनपुरी निवासी एक ट्रक चालक शुभम के साथ दोस्ती हो गई और उन दोनों में आपस में सोशल मीडिया द्वारा बात होने लगी |

महिला के तलाकशुदा होने की बात जानकर शुभम ने उसे अपने झांसे में लिया और शादी का वादा कर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया, साथ ही महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया|

महिला द्वारा जब शादी के लिए कहा डाला गया तो भड़के शुभम ने इनकार करते हुए अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दे डाली |

महिला के अनुसार शुभम ने रविवार को वीडियो डिलीट करने के नाम पर उसे को कल्याणपुर के एक होटल में बुलाया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया | इसके बाद उसे पनकी रोड मिर्जापुर में बेरहमी से पीटा |

कल्याणपुर पुलिस ने बताया कि मामले में प्रार्थना पत्र के आधार पर मुक्तिमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच की जा रही है|

👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें….

 *9721071175*

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *