देखिए कहां पुलिस अधिकारी बनकर की गयी फ्रॉड कॉल नें ले ली एक महिला की जान

जी.पी. दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS

फेक कॉल ने ले ली एक महिला की जान

बस्ती 8 अगस्त 24.
फ्रॉड करने वाले क्या-क्या तरीके अपनाते हैं,लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि इस काल के चक्कर में किसी की जान भी चली जाती है |

ऐसा ही एक मामला बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के ग्राम लखनहट निवासिनी राधा देवी के साथ हुआ जो उनकी मौत का कारण बन गया |

प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा देवी मुंबई में परिवार सहित रहती हैं |
सुबह घर के अन्य लोग नाश्ता कर अपने काम पर लग गए और वह कमरे पर अकेली रह गयी |

उसी बीच उनके पास में एक फोन आता है जिसमें वह अपने आप को पुलिस ऑफिसर बताते हुए कहता है कि आपके लड़के ने मर्डर किया है और वह हमारे गिरफ्त में है, इसी के साथ वह चीखने की आवाज भी सुनता है |
और लड़के को छोड़ने के लिए धन की डिमांड करता है |

राधा देवी जो परिजनों के मुताबिक हाई ब्लड प्रेशर की मरीज थी और उस समय वह घर पर अकेली थी यह सुनकर वह सदमे में आ गई और उनको दिल का दौरा पड़ गया |

सूचना पाकर परिजन पहुंचे उन्हें डॉक्टर के पास ले गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और राधा देवी की मृत्यु हो गई |

इस मामले में जब गांव पर रह रहे उनके लड़के विनोद कुमार से बात की गई तो उसने बताया कि मोबाइल नंबर +92 3279360295 से कॉल आया था |
कॉलर आईडी पर इस नंबर को चेक करने पर यह पाकिस्तान का शो कर है तथा साथ में पुलिस की वर्दी में एक आईपीएस रैंक के अधिकारी की फोटो भी नजर आ रही है |
विनोद ने बताया कि जिसके कारण मेरी माता जी घबड़ा गई और उनकी इसी सदमें के चलते मृत्यु हो गई |

इस मामले में परिजनों द्वारा मुंबई में पुलिस को सूचना दी गई है |

👉 समाचार वह विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..

   *9721071175*

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *