
जी. पी. दुबे
9721071175
अपने ही सरकार के खिलाफ कल से धरने पर बैठेंगे सुदामा
बस्ती 11 अगस्त 24.
समाजसेवी, वरिष्ठ जन नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रमणि पांडे सुदामा कल 12 अगस्त से अपनी ही सरकार के खिलाफ डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठेंगे |
यहां बताते चलें कि विभिन्न जनहित मुद्दों को लेकर सुदामा द्वारा 5 दिन पहले ही प्रशासन को ज्ञापन दे दिया था कि यदि उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो वह 12 अगस्त से डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठेंगे |
समाजसेवी चंद्रमणि पांडे सुदामा का आरोप है कि अधिकारी प्रार्थना पत्र देने के बाद केवल आश्वासन देकर टाल देते हैं कोई कार्यवाही नहीं करते |
उनकी जो प्रमुख मांगे हैं उसमें..
खंड शिक्षा अधिकारी ह्ररैया के द्वारा शिक्षकों और शिक्षकों की उत्पीड़न व कार्य शैली के खिलाफ…
बेलाडे शुक्ल लिंक मार्ग पर हाईट बैरियर एन एच आई ए के द्वारा पत्राचार के बाद भी पी डब्लू डी द्वारा ना लगाना..
तहसील, ब्लाक, सीएससी, बीएससी अस्पताल पर हो रहे अनियमितता..
100 बेड युक्त महिला अस्पताल में नियुक्ति को लेकर…
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
*9721071175*
NGV PRAKASH NEWS



