29 साल बाद मिला बेटे को उसका अधिकार

जी.पी.दुबे
97210 71175

बिन ब्याही मां से जन्मे बच्चे को 29 साल बाद मिला अपना अधिकार

बिलासपुर.
हाई कोर्ट में एक बेटे को उसके जन्म के 29 साल बाद उसका अधिकार दिलाया |
दरअसल सूरजपुर जिले में रहने वाले युवक ने अपने जैविक पिता से भरण पोषण व उनके सम्पति में हक दिलाने परिवार न्यायालय में परिवाद लगाया था |
जहां सुनवाई के बाद मामला खारिज होने पर युवक ने हाई कोर्ट में अपील की |
जिसमें कहा गया कि उसके जैविक पिता और मां पड़ोस में रहते थे, दोनों के प्रेम संबंध से उसकी मां गर्भवती हो गई। पिता ने गर्भपात कराने को कहा, लेकिन मां ने इनकार करते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई,जिसके बाद नवंबर 1995 को लड़के का जन्म हुआ |
वह अपनी मां के साथ रहा,मां ने स्वयं और बच्चे के भरण पोषण के लिए परिवार न्यायालय में प्रकरण लगाया | परिवार न्यायालय ने संपत्ति के अधिकारों की घोषणा वैवाहिक पक्ष के दायरे में न होने के कारण इसे बनाए रखने योग्य नहीं माना था. इस निर्णय के खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की |

इधर अप्रैल, 2017 में जब युवक बीमार पड़ गया | वित्तीय संकट के कारण वह जैविक पिता के घर गया और इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी तो उसने मना कर दिया |
इससे नाराज युवक ने पहले परिवार न्यायालय में सम्पत्ति का दावा पेश किया, जिसे पारिवारिक न्यायालय ने खारिज कर दिया, तो हाईकोर्ट में इसकी अपील की गई |
हाई कोर्ट में जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस रजनी दुबे की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई |मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने परिवार न्यायालय द्वारा दर्ज निष्कर्ष को खारिज कर दिया |हाईकोर्ट ने युवक को दोनों का वैध पुत्र घोषित किया | साथ ही उसे पिता से मिलने वाले सभी लाभों का हकदार घोषित किया है |अपीलकर्ता युवक का जन्म 1995 में हुआ था, वह करीब 29 वर्ष का है और युवक को लंबी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट से उसका हक मिला |

👉 समाचार वह विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..

     *9721071175*

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *