
जी.पी. दुबे
97210 711 75
खाद कंपनी का अधिकारी बन 3.27 लख रुपए ठगे
बनारस.
वाराणसी में एक युवक से लखनऊ के एक खाद कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनने के नाम पर जाल साजों ने 3.27 लख रुपए तीन बार में ले लिया |
जल शादी का शिकार हुए अजय कुमार निवासी कचनार थाना राजा तालाब में बताया कि 19 जुलाई को दो युवक अनुपम यादव और मयंक श्रीवास्तव निवासी सीतापुर हमारे घर आए और एक दुकान खोलने के लिए किराएदारी की बात करने लगे |
उन्होंने खाद बीज और कीटनाशक की दुकान खोलने की बात बताई और बातों बातों में उन्होंने कंपनी के प्रॉफिट के बारे में भी मुझे लालच दिया |
अजय ने बताया कि मैंने भी उनसे दुकान खोलने के लिए कहा तो उन्होंने
लखनऊ में किसी से बात करवाया और उसने सिक्योरिटी तथा एडवांस के नाम पर तीन बार में 3.27 लख रुपए एडवांस ले लिए |
बाद में उन लोगों ने खाद के नाम पर गोबर तथा अपनी भेज दिया |
उसके बाद जब मैंनें उन लोगों की मोबाइल पर फोन लगाया तो सबका मोबाइल स्विच ऑफ मिला |
इस संबंध में पीड़ित द्वारा साइबर क्राइम थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है |
वही एक अन्य मामले में टाटा कैंसर अस्पताल एक कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर उससे 70 हजार फ्रॉड कर लूट लिए उन्होंने भी मुकदमा पंजीकृत करवाया है|



