2 सीटर प्रशिक्षु विमान हुआ लापता

जी.पी.दुबे
97210 711 75

अलकेमिस्ट एविएशन कंपनी का टू सीटर ट्रेनिंग विमान हुआ लापता

झारखंड के सरायकेला-खरसावां में अलकेमिस्ट एविएशन कंपनी का टू-सीटर विमान मंगलवार सुबह 11 बजे उड़ान भरने के बाद लापता हो गया है।
देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में विमान का कोई सुराग नहीं मिला।
एनडीआरफ की टीम को इसकी तलाश के लिए बुलाया गया है।
सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने न्यूज एजेंसी पी टी आई को बताया कि स्थानीय लोगों ने चांडिल डैम में विमान का मलबा देखे जाने का दावा किया है। यहां बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्या मित्तल ने बताया कि सोनारी एयरोड्रम के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान की आखिरी लोकेशन निमडीह के पास बताया था।
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले से सटे इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विमान फ्लाइंग स्कूल अलकेमिस्ट एविएशन का सेसना 152 बताया जा रहा है। 5
जमशेदपुर के सोनारी एयरोड्रम से मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे एक पायलट और प्रशिक्षु के साथ विमान नें उड़ान भरा था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *