
जी.पी. दुबे
97210 711 75
आंखों के सामने कुएं में समा गया मकान
कौशाम्बी 22 अगस्त 24.
बुधवार दोपहर हुई बारिश के बाद अचानक पक्का मकान ज़मीदोज़ हो गया।
गिरने से पहले ही परिजन मकान छोड़कर बाहर आ गए थे। मकान कुएं के बगल में था, कुएं की दीवाल फटने लगी तभी परिवार के लोग बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर चले गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
मंझनपुर तहसील अंतर्गत चक गुरैनी गांव निवासी हीरालाल मौर्या खेती कर परिवार भरण पोषण करते है। गाँव के अंदर उसका पक्का मकान कुँए के पास बना हुआ था। कुआ काफ़ी पुराना और जर्जर अवस्था मे था, दोपहर बारिश के बाद कुँए की नींव बैठने लगी।
हीरा लाल जब यह देखा तो डर के चलते मकान से सामान निकालने के लिए अंदर गया, लेकिन घर की दीवाल में दरार देख बाहर आ गया।
जैसे ही हीरा लाल बाहर आये अचानक देखते ही देखते मकान ज़मीदोज़ हो गया। उसमें रखे कीमती बर्तन, अनाज, कपड़े, चारपाई, रोजमर्रा की अन्य वस्तु सब दबकर बर्बाद हो गया।
अब हीरा लाल के सामने बच्चों के भरण पोषण की भी समस्या खड़ी हो गयी है और वह इस बारिश के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं |



