
जी.पी. दुबे
97210 711 75
रिश्वत खोर इंस्पेक्टर पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर दीवार फांदकर भागा
बरेली.
बलिया में थाना प्रभारी के बाउंड्री कूद कर भागने का मामला अभी ठंडा पड़ा ही नहीं था की
थाना फरीदपुर में इंस्पेक्टर द्वारा 9 लाख रुपए की रिश्वत लेते समय आई पी एस अधिकारी मानुष पारीक का छापा पड़ा |
इसके बाद थाने की दीवार फांदकर भाग गए इंस्पेक्टर।
आईपीएस अधिकारी ने फोर्स के साथ उसके आवास पर छापा मारा, तो वहां से भी वो पहले की सायरन की आवाज सुनकर भाग निकले ।
पुलिस को कमरे के बेड पर नोट पड़े मिले। गिनने करने पर 9 लाख निकले। पुलिस ने इंस्पेक्टर पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर की तलाश में दबिश जारी है।
फरीदपुर थाने में रामसेवक इंस्पेक्टर हैं। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर आईपीएस अधिकारी मानुष पारीक ने यह छापा मारा है। इंस्पेक्टर के थाने में आवास में पुलिस टीम पहुंची। यहां बेड में पैसा रखा मिला। इंस्पेक्टर थाने में दीवार फांदकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही इस घटना का बड़ा खुलासा किया जाना है।
बरेली के फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक के खिलाफ कुछ दिन से शिकायत मिल रही थी। अधिकारियों ने बताया कि फरीदपुर पुलिस ने स्मैक और नशीले पदार्थ का व्यापार करने वालों से रिश्वत लेकर उनको इसका व्यापार करने की छूट दिया करते थे |
इसी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जांच करने को कहा |
परंतु जैसे ही इंस्पेक्टर ने पुलिस की गाड़ी का सायरन सुना वह दीवाल कूदकर भाग गए |



