
जी. पी. दुबे
9721071175
तफजूल इस्लाम के मृत शरीर को दो गज जमीन देने से गांववालों ने इनकार किया
नई दिल्ली 24 अगस्त 24.
असम के नागांव जिले के धींग में सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की मौत हो गई है।
पुलिस ने शनिवार सुबह चार बजे क्राइम सीन को रिक्रएट करने के लिए अपराध स्थल पर ले जा रही थी।
तभी उसने तालाब में कूदकर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। तलाब में डूबने से तफजुल इस्लाम की मौत हो गई। आरोपी बोरभेटी गांव से ताल्लुक रखता था।
इसी बीच आरोपी के गांववालों ने एक फैसला लिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि गांव के लोगों ने फैसला किया है कि वो तफजुल इस्लाम के जनाजे में शामिल नहीं होंगे। वहीं, गांव के कब्रिस्तान में उसे दफनाने की इजाजत भी नहीं दी जाएगी।
स्थानीय निवासी ने बताया,”हमने तय किया है कि हम इस अपराधी के जनाजे में शामिल नहीं होंगे।
उसके परिवार को भी हमने समाज से अलग कर दिया है।” वहीं, एक अन्य निवासी ने कहा कि गांववालों ने तय किया है कि डेड बॉडी को कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे।
नगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि पुलिस हिरासत से बचने के लिए तफजुल इस्लाम तालाब में कूद पड़ा। तलाब में डूबने की आशंका से पुलिस ने बचाव अभियान चलाया।
दो घंटे बचाव अभियान चलाने के बाद उसका शव तालाब से बरामद किया गया।


