
जी.पी. दुबे
97210 711 75
स्कूली वैन पर अंधाधुंध फायरिंग मची चीख पुकार
सहारनपुर 24 अगस्त 24.
सहारनपुर के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के मकबरा रोड पर एक स्कूली वैन पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की |
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल वैन में लगभग 18-20 छात्र सवार थे और वैन उन्हें छुट्टी के बाद स्कूल से घर छोड़ने के लिए जा रही थी |
जैसे ही वैन मकबरे के पास पहुंची, पांच बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए और उन्होंने वैन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक रवि कुमार ने बस को रोकने से इंकार कर दिया | इसके बाद बदमाशों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं |
चालक रवि कुमार की चतुराई की वजह से वैन में मौजूद सभी बच्चे सुरक्षित बच गए |
गोलियों की आवाज सुनकर वैन में चीख-पुकार मच गई, लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई |
घटना के तुरंत बाद वैन चालक ने बच्चों के परिजनों के साथ मिलकर पुलिस में तहरीर दी और मामले की जानकारी दी |
पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है |



