
जी.पी.दुबे
97210 711 75
खेत में एक साथ इतने सांप देख उड़ गए सबके होश
इटावा.
आदमी अगर एक सांप देख ले या उसके सामने से निकल जाए तो उसके होश उड़ जाते हैं |
वहीं अगर वह खेत जाएं और वहां सांप मिल जाए, वो भी एक दो या तीन चार नही बल्कि दो दर्जन से ज्यादा सांप एक साथ, ऐसे में उसका होश उड़ जाना लाजमी है तथा वह खेत में जाने की बात कौन करें उसके पास भी नहीं जाएगा |

एक ऐसा ही मामला चंबल सेंचुरी का है जहां एक किसान के खेत में पूरा सांपों का कुनबा मिल गया |
भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग को खेतों में बड़ी संख्या में सांप होने की जानकारी दी |
इस पर विभाग ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सांपों को पकड़ा |
टीम के अनुसार पकड़े गए सभी सांप अजगर के बच्चे हैं और सब की लंबाई लगभग 4 फिट है |
वहीं अब तक अजगरों को जन्म देने वाली मादा और नर अजगर को नहीं पकड़ पाई है |

टीम का कहना है कि पहली बार अजगरों का सबसे बड़ा आशियाना मिला है |
रेस्क्यू करने पहुंचे ओशन संस्था के प्रतिनिधि डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि वो करीब 10 वर्षों से विभिन्न प्रकार के सांपों का रेस्क्यू कर रहे हैं, लेकिन पहली बार इतनी बड़ी संख्या में उन्हें सांपों का रेस्क्यू करने का मौका मिला है |
बताया जा रहा है कि पाली गोपालपुर गांव में अजगरों का बसेरा होने की जानकारी वन विभाग को दी गई थी

सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा. जिसके बाद अजगरों का रेस्क्यू किया गया. टीम ने पाली गोपालपुर गांव में स्थित सरकारी ट्यूबवेल की पानी की टंकी से रेस्क्यू अभियान चला करके 24 अजगर और एक करैत सांप को पकड़ा |
बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी सांप 4 फुट से ज्यादा लंबे हैं |
रेस्क्यू किए गए एक साथ दो दर्जन सांपों को प्राकृतिक आवास में छोड़ा दिया गया है |
