आशा बहू ने लगाई अधिकारियों से न्याय की गुहार

आशा बहू ने लगाई प्रशासन से न्याय की गुहार

बस्ती.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडहौआ में कार्यरत आशा बहू निर्मला तिवारी ने जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज को शिकायती पत्र तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर न्याय की मांग किया है |

आशा बहू निर्मला तिवारी ने आशा संगिनी शिवा शुक्ला के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवा शुक्ला आए दिन आशा बहूओ से धन उगाही के प्रयास में जुटी रहती हैं तथा अवैध उसूली ना कर पाने की दशा में नौकरी से निकलवाने की धमकी देती हैं |
उन्होंने कहा कि अभद्र भाषा में गाली देना, मारने पीटने से लेकर फर्जी मुकदमे में फसाने तक की धमकी देती है आशा संगिनी शिवा शुक्ला |

आशा निर्मला तिवारी ने बताया कि 28 अगस्त 24 को अपने क्षेत्र से एक गर्भवती महिला को लेकर कप्तानगंज सीएचसी पर इलाज कराने गई थी |
आशा बहू निर्मला तिवारी के अनुसार सीएचसी कप्तानगंज पर उस समय आशा संगिनी शिवा शुक्ला मौजूद थी और उन्होंने गर्भवती महिला को देखकर आशा बहू से तथा मरीज से रूपयों की मांग की | आशा निर्मला तिवारी ने कहा कि जब वह रुपए देने से मना कर दिया तो आशा संगिनी शिवा शुक्ला भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लड़ाई करने पर आमादा हो गई | पीड़िता के अनुसार शिवा शुक्ला उसका बैग पकड़ कर छीनने लगी, उसी दौरान शिवा शुक्ला के पुत्र अमिश कुमार व अभिनाश कुमार भी पहुंच कर मेरे ऊपर हमला कर दिए|
आशा निर्मला तिवारी ने कहा कि मेरे द्वारा शोर मचाने पर लोगों ने पहुंच कर मेरी जान बचाई | उसी दौरान आशा संगिनी शिवा शुक्ला वहां मौजूद कीचड़ व पानी में फिसल कर गिर गई और उनके मुंह में चोट लग गया जिसके कारण उन्होंने मुझ पर मारने पीटने का आरोप लगाया जो सरासर गलत है |

आशा बहू निर्मला तिवारी ने कहा कि लगाया कि आशा संगिनी शिवा शुक्ला से सी एच सी कप्तानगंज के डॉक्टर सहित सभी स्टाफ परेशान है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *