
शादी में ऑर्केस्ट्रा डांसर से अभद्रता, फरमाइशी गाने को लेकर मारपीट, दूल्हे समेत 5 घायल
देवरिया 8 फरवरी 25.
जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार रात शादी समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में फरमाइशी गाने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने डांसर के साथ अभद्र हरकत भी की, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
गंभीर रूप से घायल हुए दूल्हे समेत 5 लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शादी में द्वारपूजा के बाद ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम शुरू हुआ था। इसी दौरान एक फरमाइशी गाने पर नर्तकी को नचाने को लेकर विवाद हो गया। जब गाना नहीं बजा तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी, जो बाद में मारपीट में बदल गई। इस दौरान दूल्हे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
पुलिस जांच में जुटी, तहरीर मिलने का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS

