
जी.पी. दुबे
97210 71175
बस ने डीसीएम में मारी टक्कर आधा दर्जन हुए घायल
बस्ती 31 अगस्त 24.
30 अगस्त की देर रात बस्ती डिपो की बस संख्या यू पी 78 एफ टी 9266 जो बहराइच से बस्ती आ रही थी ने पीछे से आगे जा रही डीसीएम ट्रक यू पी 51ए टी 1774 को टक्कर मार दिया जिसके फलस्वरूप बस में आगे बैठे लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए |

सूचना पर तुरंत पहुंचे चौकी प्रभारी फुटहिया उप निरीक्षक विवेकानंद तिवारी ने घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया |

उन्होंने बताया कि बस में बैठे दयाराम पुत्र बृजलाल निवासी पकड़ी थाना कलवारी, रानू चौहान पुत्र हीरालाल चौहान मोड घाट बस्ती, सिकंदर पुत्र रामबरन बालपुर जनपद संत कबीर नगर, शिवांश त्रिपाठी पुत्र विजय कुमार नवना थाना लालगंज, अभिषेक पुत्र वीर भर यादव निवासी अमिया नाथ नगर संत कबीर नगर, मोहम्मद तबरेज पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी माझा हुआ अमीर थाना वाल्टरगंज बस्ती अपने गंतव्य जा रहे थे कि रीठिया बस्ती में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और यह लोग घायल हो गए |
चौकी प्रभारी ने क्रेन मंगा कर रास्ता साफ करवा कर आवा गमन बहाल करवाया ||

