
जी.पी. दुबे
97210 711 75
मम्मी पापा के पेट पर बैठी थी और अंकल… 5 साल के बच्चे नें बताया
हापुड़.
प्रेमी की चाहत में अपने पति को मौत की नींद सुलाने वाली बीवी का पर्दाफाश हो गया है |
जब उसके ही 5 साल बच्चे ने ही इस काली करतूत से पर्दा उठा दिया |

बताते चलें कि 27 अगस्त को आरोपियों ने इमरान की घर के अंदर ही बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी थी |
आरोपी कोई बाहरी नहीं बल्कि इमरान की पत्नी रुखसाना और रुखसाना का प्रेमी समीर थे |

जिस समय दोनों इस घटना को अंजाम दे रहे थे, उस समय रुखसाना का 5 साल का मासूम बेटा जग गया था और अपनी मां की इस हरकत को देख रहा था |
पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तो उसमे बताया कि उस रात मम्मी और पड़ोस वाले समीर अंकल पापा को पीट रहे थे, मम्मी तो पापा के पेट पर बैठी थी |

बच्चे के बयान के बाद पुलिस में दोनों को गिरफ्तार कर लिया और जब कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने आरोप स्वीकार कर लिया |
यहां बताते चलें कि 27 अगस्त को छपरौली के रहने वाले इमरान की लाश बरामद हुई थी |
उसकी पत्नी रुखसार ने दावा किया था कि इमरान की मौत सीने में तेज दर्द होने के कारण हुई है |
लेकिन रुकसाना के इस बात पर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा था |
पुलिस ने दूसरे एंगल से जांच करते हुए जब रुखसाना 5 साल के बच्चे घटना के बारे में जानकारी चाहिए तो उसने पूरा आंखों देखा हाल बता दिया |
और लैला मजनू हवालात पहुंच गए |
