
गोमांस खाने के शक में युवक की हत्या पर मायावती ने कहा खुला कानून के राज का पोल
लखनऊ.
हरियाणा में गोमांस खाने के शक में एक दिन पहले गौ रक्षक दल के सदस्यों ने दो प्रवासी युवकों की डंडों से इतनी पिटाई से एक युवक की मौत हो गई |

इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए घटना की निंदा की |
उन्होंने भाजपा सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात कही है |

मायावती ने X पर लिखते हुए कहा, भीड़ हत्या-माब लिंचिंग का रोग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है |
ताजा घटनाक्रम में हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में एक गरीब युवक की पीट-पीट कर नृशंस हत्या मानवता को शर्मसार व कानून के राज की पोल खोलती है |


