
सड़क पर अतिक्रमण कर ठेला वाले हो जाएं सावधान, होगा चालान,लगेगा जुर्माना
बस्ती 1 सितंबर 24.
नगर पालिका तथा नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए ठेले तथा अस्थाई निर्माण कर दुकान लगाने वालों के लिए प्रशासन ने सख्त रूप अख्तियार किया है |
उसी क्रम में..

शुक्रवार 30 अगस्त को उप जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश पर गठित राजस्व और नगर पंचायत कर्मियों की टीम अतिक्रमण हटवाने के लिए निकल गई।
कर्मियों द्वारा अंजहिया गली और सब्जी मंडी के साथ-साथ सड़कों पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा किए गए लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के साथ ही अतिक्रमण को हटवाया गया है।
सड़कों पर नाली के बाहर बढ़ाकर बनाए गए दुकानों और रखे गए सामानों को जेसीबी की सहायता से हटवा दिया गया है।
इसके अलावा, जो सड़कों पर ठेले लगाकर रास्तों पर कब्जा किए हुए थे उन पर 3200 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

यहां बताते चलें किअवैध रूप से खोले गए दुकानों और सड़कों के आगे नालियों से बढ़कर बनाए गए दुकानों को हटवाने के लिए माइक के जरिए लोगों को चेतावनी दी गई थी, परंतु लोगों ने इसे हमेशा की तरह मामूली चेतावनी समझकर ध्यान नहीं दिया। 30 अगस्त को जब जेसीबी के साथ नायब तहसीलदार शौकत अली और ईओ संजय कुमार राव पुलिस टीम के साथ अंजहिया बाजार पहुंचे तो दुकानदारों में खलबली मच गई।

अधिशासी अधिकारी संजय राव ने इस विषय पर कहा है कि “सड़कों पर ठेला लगाकर रास्ता जाम करने वाले सात लोगों से 3200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
नगर पंचायत की टीम अभी भी अतिक्रमणकारियों पर ध्यान दे रही है। परंतु इसके बाद भी अगर कोई अतिक्रमण करते हुए पकड़ा गया तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”

यहां बताते चलें कि जिले के प्रत्येक बाजार, नगर पालिका क्षेत्र, नगर पंचायत क्षेत्र से निकलने वाली सड़कों पर ठेले वाले तथा अस्थाई निर्माण कर दुकान लगाने वाले नाली के बाद सड़क पर भी तीन से चार फीट अतिक्रमण कर रास्ते को अवरुद्ध कर देते हैं जिससे लोगों को आने जाने में तथा सामान आदि खरीदने के लिए अपनी बाइक साइकिल खड़ा करने में परेशानी होती है |

