
नाबालिक से दुष्कर्म को लेकर अखिलेश यादव ने शासन- प्रशासन पर साधा निशान
लखनऊ 8 सितंबर 24.
मेरठ में नाबालिक के साथ सामूहिक पुष्कर को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को आड़े हाथों से लेते हुए इस मामले को निंदनीय में बताया|
सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा है कि मेरठ में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर शासन प्रशासन की निष्क्रियता घटना के समान ही और निंदनीय है.. इंसाफ हो
यहां बताते चलें कि नाबालिक के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तालिब एफ आई आर में नामजद किया है |
घटना लोहिया नगर क्षेत्र में शनिवार सुबह में एक दुष्कर्म की घटना हुई |

पीड़िता के मकान मालिक का बेटा सुबह करीब 11:00 बजे उसके पास आया और अपने चाचा का मकान दिखाने की बात कह कर किशोरी से चलने को कहा |
पहले तो किशोरी ने मना कर दिया लेकिन उसके बार-बार आगरा के बाद वह चलने को तैयार हो गई |
किशोरी ने आरोप लगाया है कि मकान मालिक के बेटे ने उसे घर से कुछ दूर ले जाकर एक खाली मकान में बंधक बना लिया और उसके कपड़े उतार कर उसके साथ दुष्कर्म किया |
उसके बाद दो अन्य लड़के भी वहां आए और दोनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया |
घटना के बाद आरोपियों ने किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूस दिया और उसे नग्न अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए |
वही आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचे और किशोरी को अस्पताल ले गए |
परिजनों का आरोप है कि गैंगरेप के बाद आरोपी पीड़िता को नग्न अवस्था में छोड़कर भाग गए थे और उसे वीरान घर में 8 घंटे तक लड़की बेहोश पड़ी रही |
वहीं लोगों के अनुसार आरोपी उसी मोहल्ले के हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है |
अब आखिर में सवाल या उठता है कि एक तरफ पुलिस आरोपियों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है,कहीं बुलडोजर चलवा रही तो, कहीं लूट के मामले में सीधा एनकाउंटर कर दिया जा रहा है |
तो बच्चियों के साथ रेप और गैंगरेप वाले मामले में पुलिस एक्शन क्यों नहीं लेती, ऐसे मामलों में क्यों पुलिस की आंखों पर पर्दा पड़ जा रहा है | पुलिस क्यों नहीं प्रभावी दिख रही है |
प्रदेश में मासूम बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक कोई सुरक्षित नहीं है, शायद ही ऐसा कोई दिन रहता हो जिस दिन बच्चियों के साथ रेप या गैंगरेप की घटना ना होती हो


