
भाभी करती थी यह,काम देवर ने मना किया तो उसका हुआ यह अंजाम
मेरठ 14 सितंबर 24.
मेरठ जिले के रसूलपुर मंढी से ऐसा मामला सामने आया है जहां पर महिला ने अपनी नाबालिक लड़के से देवर की हत्या करवा दी और दोनों फरार हो गए |
पुलिस ने नाबालिक लड़के को गिरफ्तार कर उसे सुधार गृह भेज दिया | महिला अभी भी फरार चल रही है |
पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो बेहद चौका देने वाला मामला सामने आया |
जांच में खुलासा हुआ की महिला का अवैध संबंध गांव के कई लोगों से था |
इसी बात को उसका देवर बार-बार मना करता था जिससे चिढ़ कर महिला ने अपने नाबालिक लड़के के साथ देवर की हत्या का प्लान बना डाला |
प्लान के तहत एक दिन जब उसका देवर कहीं काम से निकला तो पीछे से प्लान के तहत महिला का लड़का भी गाड़ी से पीछा करने लगा |
और रसूलपुर मढी गांव के बाहर जंगल में ही गैस एजेंसी के पास मौका पाकर भतीजे ने चाचा को गोली मार दी और उसके चाचा की मौके पर ही मौत हो गई |




