
धर्म छिपा कर शादी की फिर दे दिया तलाक
बाराबंकी 16 सितंबर 24.
कोतवाली थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है,जहां युवक ने अपना धर्म छिपाकर युवती को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया |
युवती ने जब आरोपी युवक पर दबाव बनाया तो उसने युवती के साथ शादी तो कर ली लेकिन बाद में तलाक भी दे दिया |
पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने जब पीड़िता की सुनवाई नहीं की तो उसने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में गुहार लगाई |
सीजेएम के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया |
पुलिस के मुताबिक मोहम्मद आजम जैदी नाम के युवक ने अपना धर्म छिपाकर पीड़िता को पहले प्यार के जाल में फंसाया और उसका रेप किया |
युवती को सच का पता चलने के बाद आरोपी ने उससे निकाह कर लिया,हालांकि युवक का रवैया उसके बाद बदल गया जब कुछ वक्त बाद गर्भवती युवती ने बच्ची को जन्म दिया |.युवक ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगा इसके बाद आरोपी ने युवती को तलाक दे दिया |
युवती अपने मायके में रह रही है|
पुलिस के मुताबिक युवक ने अपना धर्म छिपाकर युवती को प्यार के झूठे जाल में फंसाया और जब युवती को युवक के वास्तविक धर्म का पता लग गया तो उसने विरोध किया |
आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बदनाम करने की धमकी दी |
युवती गर्भवती हो गई जिसके बाद उसने निकाह के लिए दबाव बनाया |
जानकारी के मुताबिक सितम्बर 2016 में दोनों ने निकाह कर लिया और 2017 में युवती ने एक पुत्री को जन्म दिया | इसके बाद से ही आरोपी का पत्नी और पुत्री के प्रति रवैया बदल गया. आरोपी ने दोनों को छोड़ दिया |
परेशान होकर युवती ने तहरीर देखकर मुकदमा दर्ज कराया |
पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |

