अब बस्ती में जंगली जानवर ने बोला हमला
बस्ती 17 सितंबर 24.
यूपी में जंगली जानवरों और इंसानों के बीच संघर्ष की घटनाएं थम नहीं रही हैं । बहराइच में जंगली जानवरों का दहशत अभी समाप्त नहीं हुआ था कि बस्ती के नगर पंचायत रुधौली स्थित विंध्यवासिनी नगर और शास्त्रीनगर वार्ड से जंगली जानवरों के मुठभेड़ की घटनाएं सामने आई हैं।
सोमवार देर रात जंगली जानवर के हमले से यहां पांच लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।
वहीं ग्रामीणों ने जंगली जानवर को घेरकर लाठी-डंडे से मार डाला।
प्राप्त समाचार के अनुसार नगर पंचायत रुधौली स्थित विंध्यवासिनीनगर निवासी भोला निषाद पर जंगली जानवर ने हमला कर उनके दाएं पैर में काट लिया। गांव में रिश्तेदारी में आई इंद्रदेव की मौसी शौच के लिए गई थीं,जंगली जानवर ने उनका चेहरा नोच लिया। महिला के हाथों में भी काट लिया। वह शोर मचाते हुए घर की तरफ भागीं। इसके अलावा वहीं ध्रुवचंद के लड़के और मध्यनगर में दो अन्य लोगों को पर हमला कर दिया। जंगली जानवर के हमले को लेकर आसपास हड़कंप मच गया।
लोग लाठी-डंडा, टॉर्च लेकर के दौड़ पड़े। रघुनाथपुर के निकट ग्रामीणों ने खेत में छिपे जंगली जानवर को घेरकर मार डाला। गांव के लोगों में भेड़िए की दहशत बनी हुई है।
सबसे ज्यादा लोग डर रहे हैं बच्चों को स्कूल भेजने से वही बच्चे भी डर के वजह से स्कूल जाना नहीं चाह रहे हैं |