*विधायक बिल्डिंग में मिला युवक का शव मचा हड़कंप°
लखनऊ 17 सितंबर 24.
लखनऊ में बर्लिंगटन चौराहे के पास ओसीआर बिल्डिंग परिसर में जीने के पास मंगलवार सुबह 28 वर्षीय युवक का शव मिला।
शव देख हड़कंप मच गया, शव के हाथ पैर में चोट के निशान हैं।
हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को शिनाख्त नहीं हो सकी है। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया |
डीसीपी के मुताबिक फोरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके से साक्ष्य जुटाए गये हैं |
युवक का शव सीढ़ियों के पास पड़ा था तथा उसके शरीर पर चोटों के निशान थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जाँच कर रही है।
शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
बिल्डिंग और अंदर जाने वाले मार्गों पर लगे सीसी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।
जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।