महिला ने उप जिलाधिकारी का बाल खींचा

उप जिलाधिकारी के साथ महिला ने की बदसलूकी

राजस्थान गंगापुर 14 सितंबर 24.
उप जिलाधिकारी से बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है |
प्राप्त समाचार के अनुसार कृषि भूमि पर बनी धर्म कांटा हटाने गई महिला उप जिलाधिकारी सुनीता मीणा और एक महिला के बीच झड़प हो गई | इस दौरान महिला ने उप जिलाधिकारी सुनीता मीणा के बाल खींचे, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है.
दरअसल, मामला गंगापुर सिटी जिले के उपखंड टोडाभीम क्षेत्र के नाड़ गांव का है |
यहां प्रशासन बृहस्पतिवार 12 सितंबर को शाम करीब 4 बजे धर्म कांटा हटाने गया था |
धर्म कांटा कृषि भूमि पर बिना मंजूरी के लगाया गया था |
कई बार नोटिस देने के बाद भी धर्म कांटा को नहीं हटाया गया |

उप जिलाधिकारी से जिस महिला की झड़प हुई, उसके बेटे तोताराम मीना ने बताया कि प्रशासन जिस जमीन को अतिक्रमण बता रहा है, वह हमारी खातेदारी जमीन है |
हमें 27 अगस्त को तहसीलदार ने नोटिस दिया था |
नोटिस में उल्लेख किया गया था कि आपके खातेदारी भूमि पर लगा धर्म कांटा बिना भूमि का प्रकार बदले लगा दिया गया है जो नियम विरुद्ध है |

इसके बाद हमने अपने वकील के माध्यम से तहसीलदार के समक्ष अपनी बात रखी |
इसके बाद बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी स्वयं टीम के साथ बिना कोई नोटिस दिए धर्म कांटा हटाने पहुंच गईं |
जब हमने इसका विरोध किया,हमने अपनी बात तहसीलदार के समक्ष भी रखी, जिसके बाद एसडीएम मारपीट पर उतारू हो गईं |
उन्होंने मेरे पिता को धक्का और मेरी मां से भी मारपीट पर उतारू हो गईं |

वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम सुनीता मीणा ने कहा कि प्रशासन गांव में अतिक्रमण हटाने गया था, इस दौरान लोगों ने विरोध किया, तो आपस में कहासुनी हो गई |
इस मामले को तूल नहीं दिया जाना चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *