जी.पी.दुबे
कलवारी पुलिस और स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता अंतर्जनपदीय चोरी के गैंग को किया गिरफ्तार
बस्ती 28 सितंबर 24.
कलवारी थाने के तेज तर्रार थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह व स्वाट प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी के संयुक्त कार्यवाही में पिछले दो महीने से जिले में चोरी की घटनाओं में सक्रिय गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है |
यहां बताते चलें कि लालगंज कलवारी और दुबौलिया क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के कारण लोग दहशत में थे |
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के मौजूदगी में बताया कि पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाही में पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय चोरों के गैंग को गिरफ्तार किया है |
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि लालगंज कलवारी दुबौलिया तथा नगर के क्षेत्र में पिछले दो महीने से वह सक्रिय थे |
उन्होंने बताया कि गिरोह का लीडर रमेश निषाद पुत्र ठाकुर निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी औशानपुर माझा थाना इब्राहिमपुर अंबेडकर नगर के नेतृत्व में सोनू निषाद पुत्र रामसेवक उम्र 19 वर्ष, राम गुलाम उर्फ खुशबू पुत्र नंदलाल निवास उम्र 20 वर्ष, अजय निषाद पुत्र नंदलाल उम्र 19 वर्ष, कन्हैया पुत्र राम दरस निषाद उम्र 19 वर्ष के सभी थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर के रहने वाले, शिवकुमार पुत्र दयाराम उम्र 21 वर्ष निवासी गोपालपुर थाना दुबौलिया बस्ती, मोहम्मद सलीम उर्फ़ टीडी पुत्र इफ्तिखार अहमद उमर 21 वर्ष निवासी छज्जापुर थाना कोतवाली टांडा जनपद अंबेडकर नगर, विनोद कुमार सोनी पुत्र रामगोपाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ईश्वर नगर इरफातगंज थाना इब्राहिमपुर अंबेडकर नगर द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था |
पूछताछ में अभियुक्तों नें बताया कि वह अंबेडकर नगर संत कबीर नगर और बस्ती जिलों में घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे |
पुलिस ने उनके पास से लगभग ढाई लाख के जेवर और 20980 रुपए नगद बरामद किए |
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल, एक हथौड़ी,एक संबल,एक छिनी,तीन पेचकस, एक लोहे का पाइप बरामद किया|
साथ ही उनके पास से चोरी किया हुआ सोने तथा चांदी के जेवरात बरामद हुए |
उन्होंने बताया कि गिरोह के मुखिया रमेश निषाद के ऊपर बस्ती तथा अंबेडकर नगर में आठ मुकदमा, अभियुक्त राम गुलाब के ऊपर बस्ती जिले के विभिन्न थानों में छह मुकदमा, मोहम्मद सरीम के ऊपर बस्ती और अंबेडकर नगर में 7 मुकदमा तथा विनोद कुमार सोनी के ऊपर बस्ती कलवारी में एक मुकदमा पंजीकृत है |
यहां सबसे खास बात यह है कि चोरों का यह गिरोह प्रतिदिन चोरी करता था चाहे वह 1 रूपये की ही चोरी क्यों ना हो
उन्होंने आगे बताया कि यह गिरोह काफी समय से सक्रिय है और इनके और भी आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है |
उन्होंने अभियुक्त को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम 15000 नगद इनाम देने की घोषणा की |
चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक से लेकर थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह की आलोचना हो रही थी, परंतु इन आलोचनाओं से दूर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा पूरे गिरोह के पर्दाफाश को लेकर अत्यंत गोपनीय ढंग से काम किया जा रहा था और उसका परिणाम यह है कि सरगना सहित पूरा गिरोह पुलिस के गिरफ्त में आ गया
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, स्वाट प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी, सर्विलांस सेल शशिकांत, उपनिरीक्षक गोपाल यादव, विंध्याचल प्रसाद,जितेंद्र मिश्रा तथा कांस्टेबल शामिल रहे |