जी.पी. दुबे
एक ही परिवार के पांच लोगों की मिला शव
दिल्ली 28 सितंबर 24.
दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की एक साथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई है |
प्राप्त खबर के अनुसार दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है |
पुलिस के अनुसार पिता ने अपनी चारों बेटियों की हत्या कर खुद आत्महत्या कर लिया होगा |
पास पड़े सल्फास के पाउच से पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि पिता द्वारा सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या किया गया |
बरहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है |
प्राप्त समाचारों के अनुसार बिहार निवासी 54 वर्षीय हीरा लाल जो मूलत बिहार के रहने वाले थे की पत्नी कैंसर से मर गई थी तब से वह परिवार और लोगों से अलग-थलग पड़ गया था |
उसके चारों पुत्री में से दो विकलांग थी |
बताया जा रहा है कि 27 सितंबर को जब उनके घर का दरवाजा खटखटाया गया तो ना तो दरवाजा खुला ना अंदर से कोई आवाज आई |
इस पर पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया |
पुलिस ने पहुंचकर जब खिड़की के रास्ते अंदर घुस कर देखा तो अंदर दो कमरे थे जिसमें से एक में चार लड़कियों की लाश थी तथा एक में एक लगभग 54 वर्षीय व्यक्ति की लाश पड़ी थी |