हादसों का “नगर”

जी.पी. दुबे

हादसों का नगर

बस्ती 1 अक्टूबर 24.
जिले का नगर थाना क्षेत्र आज हादसों का क्षेत्र बन गया |

सुबह जहां कुड़वा ग्राम में 30 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में पंखे से दुपट्टा बाध कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |

थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह वहां पहुंचकर लाश का पंचनामा भरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा मृतक के ससुर के तहरीर पर आत्महत्या का मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी |

वहीं दूसरी घटना ग्राम मरवटिया बाबू में हुई जहां पर प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश चौधरी की नहाते समय बिजली के चपेट में आने से आकस्मिक मौत हो गई |

तीसरी घटना भी ग्राम मरवटिया बाबू से ही है | जहां आज सुबह 10 बजे लाइट आने के बाद चार्जर लगाने गयी 5 वर्षीय बालिका बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही आकस्मिक मौत हो गई |

9721071175

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *