
जी. पी. दुबे
9721071175
हरिजन शब्द पर मायावती ने जताया पति का हम हरि के जन तो क्या बाकी सब शैतान के औलाद
लखनऊ 2 अक्टूबर 24.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को हरियाणा के चुनावी रैली में जातिवाद के खिलाफ कड़ा रूप अपनाते हुए उन्होंने कहा की जाति आधारित भेदभाव को समाप्त करने के लिए सभी को संविधान के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए |
उन्होंने जातिवाद को बढ़ावा देने वालों को संविधान के खिलाफ काम करने वाला बताया और एससी एसटी समुदाय के लिए हरिजन शब्द इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई तथा इसे अपमानजनक बताया |
उन्होंने 1977 के एक सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हरिजन शब्द का प्रयोग करने पर सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी |
उन्होंने कहा कि जब 1977 में वह कानून की पढ़ाई कर रही थी तब दलित वर्ग और अनुसूचित जाति जनजाति के लोग देश भर में नाराज थे| उस समय दिल्ली में जाति तोड़ो सम्मेलन हुआ जिसमें मुझे बोलने के लिए बुलाया गया |वहां जनता पार्टी नेता बार-बार हरिजन शब्द का प्रयोग कर रहे थे तब मैंने उन्हें स्पष्ट किया कि यदि हम सकारात्मक रूप ले तो हरी का मतलब ईश्वर होता है तो क्या बाकी लोग शैतान की औलाद हैं
मायावती ने कहा कि इस पर जनता पार्टी के नेताओं ने माफी मांगी और सहमती जताई की संविधान के अनुसार एससी एसटी और ओबीसी शब्दों का प्रयोग करना अधिक उचित होगा |
मायावती ने कहा कि समाज में भेदभाव कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा
